संभल, जुलाई 17 -- यातायात पुलिस कर्मी अपनी डयूटी के साथ-साथ राहगीरों के प्रति भी काफी संवेदनशील है। डयूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में स्कूटर सवार एक युवक घायल हो गया था। यातायात पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचा और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। समय से इलाज मिल जाने के कारण उसकी जान बच सकी। चंदौसी में तैनात यातायात पुलिसकर्मी सोनू अहलावत बुधवार को मुरादाबाद रोड पर डयूटी कर रहे थे। इसी दौरान कोई अज्ञात वाहन स्कूटी में टक्कर मारता हुआ चला गया। यह देखकर सोनू दौड़कर कर उसके पास पहुंचे। लोगों से स्कूटी एक तरफ करने को कहा और स्वयं उसे ई रिक्शे में बैठाकर नजदीकी अस्पताल ले गए और भर्ती कराया। चिकित्सक के अनुसार समय पर सहायता मिल जाने से घायल की जान बच सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...