बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में बीते दिनों रूट डायवर्जन के दौरान सड़क किनारे गड्ढों को खुद मिट्टी लाकर भरने वाले यातायात पुलिसकर्मियों को लखनऊ बुलाकर सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि बीते दिनों अडौली कट से भूड़ चौराहे के बीच अपर गंगा कैनाल पर स्थित पुल की मरम्मत के लिए ट्रैफिक डायवर्जन कराया गया था। यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। एसएसपी ने भी मार्ग का भ्रमण कर यातायात को सुचारु रुप से चलाने व आम जन-मानस की समस्याओं को लेकर ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया था। 15 सितंबर को महाराणा प्रताप चौक से ब्रह्मानंद कट तक मार्ग पर ट्रैफिक का अधिक भार होने व सड़क पर बने गड्ढो के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और जाम की स्थिति बन रही थी। ...