नोएडा, जून 12 -- नोएडा। नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन द्वारा सेक्टर-18 में गुरुवार को यातायात पुलिसकर्मियों को ओआरएस घोल के पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि यातायात पुलिसकर्मी लगातार शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए भीषण गर्मी की परवाह न करते हुए अपना दायित्व निभा रहे हैं। ऐसे में फर्ज है कि किसी तरह उनकी सेवा की जाए। उन्होंने बताया कि ओआरएस घोल के पैकेट वितरित करना बड़ी बात नहीं है, स्वयं सक्षम हैं, परंतु कर्मी अपनी ड्यूटी निभाने की व्यस्तता में कई बार अपना ही ध्यान नहीं रख पाते। उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि जहां लोग अपनी कार में एसी चलाकर उन मार्ग से आवागमन करते हैं, वहीं उन मार्गों में तपती धूप में अपना फर्ज निभा रहे होते हैं। हम शहर वासियों से अपील करते हैं कि वे यातायात नियमो...