जमशेदपुर, अक्टूबर 5 -- जमशेदपुर।सड़कों पर घंटों खड़े रहकर ट्रैफिक संभालने वाले पुलिसकर्मियों की फिटनेस की नियमित रूप से जांच की जाएगी। पूर्वी सिंहभूम के पांच यातायात थानों बिष्टूपुर, साकची, गोलमुरी, जुगसलाई और मानगो में तैनात करीब 150 यातायात पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच का कार्यक्रम जल्द शुरू होने जा रहा है। यह पहल इसलिए की गई है, क्योंकि लंबे समय तक खड़े रहने और तनावपूर्ण माहौल में काम करने के कारण कई पुलिसकर्मी ब्लड प्रेशर, शुगर, जोड़ों के दर्द और अन्य बीमारियों से पीड़ित पाए गए हैं। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि प्रत्येक पुलिसकर्मी की छह माह में एक बार फिटनेस जांच कराई जाएगी। इसके तहत ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, बीएमआई, आंखों की रोशनी और मानसिक स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। जिन कर्मियों में बीमारी के लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें इलाज क...