बलिया, अक्टूबर 1 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने यातायात नियंत्रण के लिए सिटी कंट्रोल रूम की स्थापना तत्काल करने का निर्देश दिया। कहा कि इससे यातायात व्यवस्था में पारदर्शिता और नियंत्रण दोनों सुनिश्चित हो सकेंगे। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि बरसात समाप्त हो चुकी है। ऐसे में सड़क मरम्मत और गड्ढामुक्त अभियान चलाकर कार्य करें। जहां सर्वाधिक आबादी है, उन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराएं। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गड्ढामुक्त स्थलों का चिन्हांकन कर सूची तैयार करें और उसे समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराएं, ताकि उनकी मॉनिटरिंग की जा सके। सड़क सुरक्षा के लिहाज से ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने तथा वहां साइन बोर्ड लगवाने को कहा। डीएम ने सभी प्...