हमीरपुर, अक्टूबर 23 -- मौदहा, संवाददाता। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के छिरका गांव के नजदीक रोडवेज बस की चेकिंग करने वाले विभागीय अधिकारी के साथ परिचालक ने अभद्रता की थी। कोर्ट के आदेश पर परिचालक सहित दो के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पड़ोसी जनपद महोबा के कस्बा चरखारी के मोहल्ला रायनपुरवा निवासी अभिषेक कुमार ने बताया है कि वह यातायात निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। जुलाई माह में मौदहा कोतवाली क्षेत्र के छिरका गांव के नजदीक परिवहन विभाग की बसों को चेकिंग कर रहा था। साथ में उसकी गाड़ी का चालक हनीफ व सहायक टीआई सतेन्द्र सिंह उर्फ पिन्टू था। छिरका के पास हमीरपुर डिपो की बस को रोका। बस के परिचालक सीट पर बैठे कौशल किशोर जो महोबा डिपो में संविदा सह चालक के पद पर कार्यरत है। यात्रियों की गिनती करते समय उसने कहा कि कुछ लोग उसके...