सोनभद्र, दिसम्बर 20 -- सोनभद्र, संवाददाता। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा आमजन की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को सघन यातायात अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में हिन्दुआरी से चौकी सुकृत वार्डर तक मुख्य मार्ग पर अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन कर सड़क पर अव्यवस्था उत्पन्न करने वाले तथा आमजन की सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे वाहनों के विरुद्ध कठोर एवं प्रभावी कार्रवाई की गई। अभियान के तहत विपरीत दिशा में चल रहे वाहन, मुख्य मार्ग एवं सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहन, ओवरलोड वाहन तथा अवैध परिवहन में संलिप्त वाहन को विशेष रूप से चिन्हित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मौके पर मौजूद रहकर अभियान की निगरानी करते हुए अधीनस...