ललितपुर, दिसम्बर 2 -- यातायात नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस ने किए 7,772 चालान एक करोड़ अट्ठारह लाख सत्तर हजार आठ सौ रुपये जुर्माना किया गया रोपित यातायात माह में ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई, जागरुकता को चलाया अभियान ललितपुर। यातायात माह नवंबर के दौरान ट्रैफिक पुलिस जागरुकता के अभियान लगातार चलाती रही लेकिन लोग अपनी जान हथेली पर रखकर चार और दुपहिया वाहन चलाने से बाज नहीं आए। ऐसे में उसने सख्ती भी दिखाई और 7,772 वाहनों के चालान करके एक करोड़ से अधिक जुर्माना लगाया। इसमें कोई शक नहीं कि यातायात के नियम राहगीरों और वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं। बावजूद इसके वह इनका पालन नहीं करना चाहते हैं। जिसकी वजह से छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं और लोग अपनी जान तक गंवा बैठते हैं। तमाम लोग अपंग हो जीवनभर के लिए दूसरों पर निर्भर हो जाते हैं। इन ...