गाजीपुर, फरवरी 5 -- गाजीपुर, संवाददाता। लगातार चालान काटने और जुर्माना लगाने के बाद भी लोग यातायात नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में परिवहन विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करना शुरू कर दिया गया है। एआरटीओ ने बताया कि तीन सालों में 91 लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि ये कार्रवाई बिना हेलमेट, नशे में वाहन चलाना, तेज रफ्तार और गलत दिशा में चलने मालवाहक वाहन में सवारी ढोते और ओवरलोडिंग वाहनों पर की गई है। वहीं पिछले वर्ष यातायात पुलिस ने दो पहिया वाहनों के दो लाइसेस सस्पेंड किए थे। एआरटीओ ने बताया कि चेकिंग के दौरान पकड़े जाने या किसी थाने से शिकायत मिलने पर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पहले च...