गुड़गांव, दिसम्बर 12 -- गुरुग्राम। यातायात पुलिस ने सड़कों पर लेन-ड्राइविंग सुनिश्चित करने के लिए एक से 11 दिसंबर तक एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत गलत लेन में ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई है। 11 दिनों में लेन-ड्राइविंग की अवहेलना करने वाले कुल 842 वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए गए। इन चालानों की कुल जुर्माना राशि 6 लाख 75 हजार रुपये है। गुरुग्राम पुलिस का उद्देश्य यातायात का संचालन व्यवस्थित और सुगम बनाकर सड़कों पर वाहनों का आवागमन सुरक्षित बनाना है। पुलिस ने बताया कि सड़क हादसों का एक मुख्य कारण गलत लेन में वाहन चलाना और अचानक लेन बदलना भी है, जिससे जान-माल का नुकसान होता है। लेन-ड्राइविंग के महत्व को समझाने के लिए ट्रक यूनियन प्रधानों, बस ड्राइवरों, ऑटो रिक्शा चालकों और कंपनी के कर्मचारि...