गोपालगंज, नवम्बर 10 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। 2 नवंबर से 8 नवंबर 2025 तक चले विशेष अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने विभिन्न उल्लंघनों पर कुल 7 लाख 24 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया है। यातायात डीएसपी सोमेश मिश्रा ने बताया कि इस अवधि में बिना बीमा वाले वाहनों से 1 लाख 20 हजार रुपये, नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने वालों से 2 हजार 500 रुपये, बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों से 3 लाख 7 हजार रुपये और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले चालकों से 59 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा, दो पहिया वाहन पर तीन सवार बैठाने वालों से 32 हजार रुपये, बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 51 हजार रुपये, प्रदूषण प्रमाणपत्र के अभाव में 1 लाख 18 हजार रुपये, यातायात नियम उल्लंघन के...