रांची, सितम्बर 23 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया गया। पुलिस की टीम ने नियम तोड़ने वाले 241 वाहन चालकों पर कार्रवाई की। इसमें सबसे अधिक कार्रवाई नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर की गई। ऐसे 189 वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया। प्रेशर हॉर्न वाले सात, काला शीशा लगाने वाले 34, सूचक बोर्ड लगाने वाले दो, साइलेंसर रहित दो, रॉन्ग साइड वाले 13, तीन सवारी वाले तीन और स्टीकर लगाकर वाहन चलाने वाले तीन चालकों पर जुर्माना किया गया है। ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। नियम तोड़ने वाले किसी भी वाहन चालक को बक्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...