आगरा, नवम्बर 19 -- यातायात माह के अंतर्गत बुधवार को यातायात पुलिस ने शहर के नदरई गेट स्थित द्रोपदी देवी जाजू बालिका इंटर कॉलेज में जागरूकता शिविर लगाया। यातायात सीओ एवं यातायात प्रभारी ने छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया। इसके बाद शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। नियमों के उल्लंघन पर 5.16 लाख रुपये जुर्माना वाहन चालकों पर लगाया गया है। तीन वाहन सीज किए हैं। जबकि 351 के चालान काटे हैं। सीओ यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में लगाए गए जागरूकता शिविर में छात्राओं एवं कॉलेज के अध्यापकों एवं स्टाफ को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए पंपलेट वितरित किए गए। सीओ यातायात अमित कुमार ने साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से समझाया। वहीं छात्राओं को राहवीर योजना के अंतर्गत दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहु...