रांची, अक्टूबर 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी का 3650 रुपए का चालान काटा है। जानकारी के अनुसार प्रशासन ने मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की 179, 177, 190 सहित अन्य धाराओं में यह कार्रवाई की है। इनमें सामान्य ट्रैफिक उल्लंघन, असुरक्षित वाहन चलाना, सीट बेल्ट का उल्लंघन करने को शामिल किया गया है। बताया गया कि चलती गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर वीडियो शूट करने पर रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने संज्ञान लिया। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। कृष ने हाल ही में गाड़ियों के काफिले के साथ चलती गाड़ी के सनरूफ से बाहर आकर पहले वीडियो शूट किया और फिर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। प्रशासन ने इसे गंभीर सुरक्षा उल्लंघन माना। डीसी ने ट्वीट ...