पूर्णिया, फरवरी 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।यातायात नियम को लेकर ट्रैफिक पुलिस जागरूकता अभियान चलाएगी। इसके लिए पुलिस रणनीति बना रही है। ट्रैफिक डीएसपी कोशल किशोर कमल ने कहा कि अभियान की जल्द शुरूआत की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क हादसे पर नियंत्रण करना है। अभियान शहर की सड़कों से आरंभ होगा। इसके बाद कार्यक्रम को ग्रामीण स्तर तक ले जाया जाएगा। जागरूकता अभियान के दौरान बस, टोटो एवं ऑटो सहित अन्य कमर्शियल वाहनों तथा प्राइवेट वाहनों के चालकों को ट्रैफिक नियम के अनुपालन को लेकर पाठ पढ़ाया जाएगा। -:जागरूकता के अभाव में ट्रैफिक नियमों की हो रही है अनदेखी: -जागरूकता के अभाव में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी हो रही है। हालांकि यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी हो रही है। ब...