धनबाद, जनवरी 30 -- धनबाद। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों को यातायात नियम के प्रति जागरूक करने के लिए बुधवार को परिवहन कार्यालय से बाइक रैली निकाली गई। डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह व आरसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बाइक रैली परिवहन कार्यालय से लुबी सर्कुलर रोड होते हुए पूजा टॉकीज, डीआरएम चौक, कोर्ट मोड़, रणधीर वर्मा चौक से वापस डीटीओ ऑफिस पहुंची। मौके पर डीटीओ ने कहा कि लोगों को यातायात नियम के पालन का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि यातायात विभाग व ट्रैफिक विभाग द्वारा नियमित रूप से ऐसा अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि बीते एक माह से चलने वाले जागरुकता अभियान का प्रभाव लोगों पर पड़ा है। परिणामस्वरूप लोग जागरूक हो रहे। मौके पर आरस...