बेगुसराय, अगस्त 7 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला सड़क सुरक्षा परिषद की ओर से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी के लिए रैली निकाली गई। जिला परिवहन कार्यालय, बेगूसराय तथा यातायात पुलिस, बेगूसराय के साझा नेतृत्व में जन-जागरूकता रैली निकाली गयी। जिला परिवहन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई है। आगे भी ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा। अगले सप्ताह से परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा। यातायात के नियमों के उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्रवाई करते हुए चालक की अनुज्ञप्ति रद्द करने की प्रक्रिया भी की जायेगी। आम नागरिकों से यातायात के नियम पालन करने तथा दो पहिया वाहन चलते समय दोनों यात्रियों के हेलमेट पहनने, वाहनों के सभी वैध दस्तावेज ...