मिर्जापुर, दिसम्बर 1 -- मिर्जापुर। पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को यातायात माह का समापन हुआ। स्कूली बच्चों ने विविध कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को यातायात नियम के पालन के प्रति जागरूक किया। यातायात माह में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एसएसपी सोमेन बर्मा को बुके देकर एएसपी सिटी नितेश सिंह, एएसपी आपरेशन मनीष मिश्रा ने स्वागत किए। इस दौरान एसएसपी ने यातायात नियमों के पालन को नैतिकता व व्यक्तित्व निर्माण से संबंधित बताते हुए कहा कि यातायात नियमों के पालन को अपनी आदत में शुमार करें, जिससे जिम्मेदार नागरिक की भूमिका समाज में अदा की जा सकें। वहीं, स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियम के पालन के प्रति जागरूक किया। कहाकि बाइक चलाते सम...