चंदौली, जून 22 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में जगह -जगह बीते शनिवार को अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने नियम का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई किया। इसमें 207 वाहनों का चालान कर कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर बीते शनिवार की शाम यातायात पुलिस ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान पीडीडीयू नगर, सकलडीहा, चंदौली, चकिया आदि जगहों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। इस क्रम में विशेष चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले-92, गलत दिशा में ट्रक/अन्य वाहन चलाने वाले-33 व नो पार्किंग में ट्रक/अन्य वाहन को खड़ा करने वाले-54, वाहनों सहित कुल-207 वाहनों का यातायात के विभिन्न धाराओं में चालान की कार्यवाही की गई। अपील किया गया कि कार या अन्य बड़े वाहनों को चलाते समय "सीटबेल्ट" का प...