बदायूं, नवम्बर 11 -- अलापुर। अलापुर पुलिस की ओर से यातायात एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत नेहरू इंटर कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कक्षा नौ से 12 तक के लगभग 80 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। एसओ उदयवीर सिंह ने विद्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों को निबंध प्रश्नपत्र वितरित किए और उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को यातायात नियमों की जानकारी के साथ उनका पालन आवश्यक है, इससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती है। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...