नई दिल्ली, जुलाई 28 -- नई दिल्ली, अरविंद सिंह। राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर को सुरक्षित और आसान बनाने के लिए एनएचएआई ने 'राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप में कई नए फीचर जोड़े हैं। अगर ड्राइवर यातायात नियमों का उल्लंघन करता है, तो ऐप उसे बीप के साथ तुरंत अलर्ट भेजेगा। नए अपडेट यात्रियों को आपातकालीन सहायता, लाइव जानकारी और बेहतर यात्रा योजना में मदद करेंगे। एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इस ऐप का मकसद यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक अनुभव देना है। नए फीचर्स को तीन हिस्सों में बांटा गया है, आपातकालीन मदद, सूचना व जागरूकता और यात्रा योजना। यातायात नियम तोड़ने पर अलर्ट भेजने वाला फीचर इसे और उपयोगी बनाता है। ऐप के जरिए कोई भी व्यक्ति दुर्घटना या अन्य आपात स्थिति की जानकारी तुरंत भेज सकता है। इसमें घटना का प्रकार (जैसे दुर्घटना, वाहन खराबी या ...