महाराजगंज, दिसम्बर 3 -- महराजगंज, निज संवाददाता। एसपी सोमेंद्र मीना के निर्देश पर मंगलवार को यातायात पुलिस ने गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर सेमरा टोल प्लाजा के पास विशेष जांच अभियान चलाया। यातायात पुलिस प्रभारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पांच वाहनों का चालान किया गया। कुल 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। रोडवेज वाहनों को भी रोककर जांच की गई। अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने राहगीरों व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। ओवरस्पीडिंग के कारण बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस स्पीड राडार गन से वाहनों की रफ्तार मापी। तेज गति से गुजर रहे वाहनों को रोककर चालकों को समझाया गया कि निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाना ही सुरक्षित यात्रा का तरीका है। यात...