आगरा, जुलाई 23 -- जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए गए अभियान में ओवरलोडिंग, दस्तावेज आधे अधूरे मिलने पर नौ वाहनों को जब्त किया गया है। वाहन स्वामियों से तीन लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा बिना हेलमेल, बिना सीटबेल्ट चलने पर 32 वाहनों के चालान किए गए। एआरटीओ आरपी मिश्रा ने बताया कि जनपद में सड़क हादसों की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित कराने के लिए परिवहन विभाग ने मंगलवार को बडे स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान अमांपुर, गंजडुंडवारा, पटियाली, दरियावगंज और सिढ़पुरा क्षेत्र में एक साथ चलाया गया। उनके नेतृत्व में प्रवर्तन टीम ने नियम तोड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई के दौरान पांच ओवरलोड ट्रक, एक स्कूल बस और तीन ऑटो टेम्पो टैक्स, फिटनेस, परमिट आदि दस्तावेज अपूर्ण होने और समाप्त होने पर सभी वाहनों को ज...