आगरा, मई 6 -- जनपद में यातायात नियमों के पालन व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को भी वाहन चेकिंग जारी रखी गई। यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक किया। नियमों की अनदेखी मिलने पर एक वाहन सीज किया गया, जबकि 141 के चालान किए गए हैं। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि ई- रिक्शा, टेम्पों चालकों व अन्य वाहन चालकों को क्षमता से अधिक सवारियां बिठाने, रॉन्ग साइड गाड़ी लाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग न करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट न लगाने, ड्रिंक एंड ड्राइव, मोडिफाइड साइलेंसर एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक वाहन सीज किया और 141 के चालान की कार्रवाई की। गैंगेस्टर एक्ट के मामले में तीन साल की सजा कासगंज।...