मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- मैनपुरी। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात पुलिस शहर के विभिन्न तिराहे चौराहे पर पहुंची। जहां वाहनों की चेकिंग की गई, नियमों के प्रति जागरूक किया गया। 412 लापरवाह वाहन चालकों के चालान किए। पुलिस की कार्रवाई से चालकों में हड़कंप मचा रहा है। चालान के साथ पुलिस ने नसीहत दी कि नियमों का पालन करने में आपकी भलाई है। एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में सीओ यातायात दीपशिखा सिंह व यातायात प्रभारी शहर के ईशन नदी तिराहे पर पहुंचे। जहां चार पहिया वाहनों व दो पहिया वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। काली फिल्म लगाए वाहनों की फिल्म उतारकर चालान किया व तीन सवारी, बिना हेलमेट वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी देकर नियमों का पालन के लिए आग्रह किया। यातायात पुलिस ने कोहरे को ध्यान में रखते हुए कई वाहनों पर रिपलेक्टर भी लगाए। वहीं प...