आगरा, जनवरी 12 -- शहर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारु, सुरक्षित व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सोमवार को पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें पुलिस उपायुक्त यातायात सोनम कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात हिमांशू गौरव और कमिश्नरेट के समस्त सहायक पुलिस आयुक्त उपस्थित रहे। बैठक के दौरान शहर के प्रमुख चौराहों, व्यस्त मार्गों, विद्यालयों के आसपास तथा बाजार क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। अपर पुलिस आयुक्त ने अवैध पार्किंग के विरुद्ध सख्त कार्यवाही, यातायात नियमों के कड़ाई से अनुपालन और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जनजागरूकता अभियानों को और तेज करने पर जोर दिय...