गिरडीह, जुलाई 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल गिरिडीह में गुरुवार को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के संकल्प के साथ बच्चों को यातायात नियमों को लेकर जागरुक किया गया। झारखंड सरकार के यातायात विभाग ने विद्यालय प्रबंधन के साथ मिलकर यातायात जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से यातायात पुलिस उपाधीक्षक कौशर अली, यातायात इंस्पेक्टर डुगन टोपनो, सहायक इंस्पेक्टर साकेत भारती, कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के इंचार्ज अमित कुमार मिश्रा व कृष्णकांत, समन्वयक विक्की कुमार और आरती कुमारी उपस्थित थे। विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल, शबाना रब्बानी, विश्वनाथ घोषाल, बबलू कुमार और कुंदन कुमार उपस्थित थे। मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षिका शबाना रब्बानी कर रही थी। मौके पर यातायात पुलिस उपाधीक्षक कौशर अ...