चम्पावत, नवम्बर 9 -- चम्पावत। राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में पुलिस की ओर से एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली पुलिस लाइन से छतार पुल तक आयोजित की गई। जिसमें पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और नशा न करने के प्रति प्रेरित किया गया। रैली के दौरान वाहनों से एनाउंसेमेंट और पोस्टर बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया, साइबर अपराधों से बचने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई और नशे में वाहन न चलाने के प्रति जागरूकता फैलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...