बिजनौर, नवम्बर 13 -- नगीना। पुलिस की ओर से चलाए जा रहे यातायात माह के तहत एलआरएस डिग्री कालेज में यातायात नियमों को लेकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। गुरुवार को नगीना पुलिस की ओर से चलाए जा रहे यातायात माह के तहत एलआरएस कालेज में पुलिस क्षेत्राधिकारी डा. अन्जनी कुमार चतुर्वेदी ने जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने में स्कूली बच्चों की भूमिका अहम है। साथ ही नशे में किसी को भी वाहन न चलाने की जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई। इस मौके पर एलआरएस कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...