महोबा, जनवरी 22 -- महोबा। शहर के एनआर पालीवाल पब्लिक स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा उत्साह के साथ हिस्सा लिया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों ने यातायात निमयों से जुड़े पोस्टर तैयार किए। कविता लेखन, चित्रकला सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रबंधक प्रवीण पालीवाल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्रों में यातायात नियमों को लेकर जागरूकता आती है। स्थान हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित करते हुए हौसला बढ़ाया गया। बता दें कि एक जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय यातायात माह में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...