चंदौली, अगस्त 26 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। शराब पीकर वाहन चलाने और यातायात नियमों को उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस अभियान चला रही है। ताकि सड़क पर लोग सुरक्षित तरीके से लोग चल सकें। सोमवार की देर रात विभिन्न थाना क्षेत्रों में चले अभियान के दौरान 147 वाहनों का चालान किया गया। पुलिस की कार्रवाई से शराब पीकर वाहन चलाने और गलत दिशा से वाहन चलाने वालों में खलबली मची रही। पुलिस अधीक्षक आदित्य के निर्देशन में सड़क सुरक्षा, सुरक्षित यातायात और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ ही अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान जगह-जगह पर संदिग्ध वस्तुओं/व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गयी। वाहन चेकिग अभियान के दौरान, शराब पीकर वाहन चलाते हुए, तेज रफ्तार, नाबालि...