अमरोहा, नवम्बर 19 -- मंडी धनौरा। यातायात माह के तहत पुलिस ने राष्ट्रीय इंटर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के सम्बंध में जानकारी दी तथा उन्हें इनका अपने दैनिक जीवन में अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र यादव ने बताया कि अटठारह वर्ष से कम उम्र का कोई भी व्यक्ति गियर वाली गाड़ी नहीं चला सकता जबकि बिना गियर वाली गाड़ी के लिए सोलह वर्ष का होना जरूरी है। उन्होंने बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी न चलाने, हमेशा अपनी बाईं दिशा में चलने, दो पहिया वाहन पर हेलमेट तथा चारपाहिया वाहनों पर सीट बैल्ट अवश्य पहनने पर जोर दिया। वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने, निर्धारित गति सीमा में ही अपने वाहन चलाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वयं एवं अपने परिवार वालों को इसके प्रति जागरूक करें। इस मौके प...