फिरोजाबाद, नवम्बर 4 -- फिरोजाबाद। यातायात माह के तहत समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी व समस्त चौकी प्रभारी थाना क्षेत्रों में रैली संगोष्ठी के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं, अध्यापक एवं अन्य स्टाफ को यातायात नियमों के पालन तथा महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के विषय में जानकारी दे जागरूक किया। कार्यक्रम में ट्रैफिक अभियान भी संचालित किया। इसमें लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। नगर पुलिस टीम ने पम्पलेट, बैनर, पोस्टर, रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को मिशन शक्ति तथा यातायात जागरूकता से सम्बंधित संदेश दिए। यातायात पुलिस ने कार्रवाई की फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर के ...