अंबेडकर नगर, नवम्बर 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने शुक्रवार को यातायात माह नवंबर का शुभारंभ किया। पुलिस कार्यालय से एसपी ने हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली पूरे माह भर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करेगी। इस दौरान बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा। एसपी ने सभी को यातायात सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए कहा कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य धारण करें। वाहनों को कभी भी तेज गति में न चलाएं, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, हमेशा अपने बायें चलें। चौराहा पार करते समय दाएं-बांएं देखकर ही आगे बढ़ें। उन्होंने आम जन से स्टंट बाइकिंग न करने, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करने, मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करने की सलाह दी है। कहा कि नियमों...