महोबा, नवम्बर 2 -- महोबा, संवाददाता। यातायात माह की शुरुआत पर आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में नियमों के पालन पर जोर दिया गया। पुलिस लाइन मेंआयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोग खुद नियमों का पालन करें और दूसरों को भी जागरुक करने का काम करें। शनिवार को पुलिस लाइन में यातायात माह की शुरुआत पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह और एआरटीओ दयाशंकर ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत कराई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नियमों के पालन से मार्ग दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। घर से निकले लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाना ही यातायात माह का मुख्य उद्देश्य है। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने कहा कि मार्ग दुर्घटनाओं में इजाफा चिंता का विषय है। अधिकांश हादसे नियमों के पालन में लापरवाही के कारण होते है। क...