मुरादाबाद, जनवरी 31 -- कुंदरकी से जीत हासिल करने वाले विधायक रामवीर सिंह ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को सचेत किया। कहा कि दिल्ली जाते हुए हापुड़ से ही यातायात नियमों का स्वत: पालन होने लगता है, जबकि यहां लोग नियमों के प्रति लापरवाह है। बाइक सवार हेलमेट लगाना नहीं चाहते। नियमों के उल्लंघन से प्रवर्तन की कार्रवाई का डर रहता है, पर खुद सही लेन में भी चलना पसंद नहीं करते। इससे हादसा होने पर स्वयं के साथ साथ बैठी सवारी की जान भी खतरे में डालते है। शुक्रवार को संभागीय परिवहन कार्यालय में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक रामवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि दोपहिया वाहन पर पीछे बैठने वाली सवारियां भी चालक के हेलमेट को अपने हाथों में पकड़े रहते है, जबकि अब पीछे बैठी सवारी के लिए हेलमेट अनिवार्य है...