मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- जीडी गोयनका स्कूल में बुधवार को यातायात नियमों की जागरूकता को कार्यशाला हुई। इसमें पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देकर पालन करने के लिए प्ररित किया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करने एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस टीम जीडी गोयनका स्कूल में पहुंची। इस दौरान एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे ने विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ को जागरूक करते हुए बताया गया कि सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए तथा नाबालिग बच्चों को वाहन नही चलाना चाहिए। इसके साथ ही परिजनों को भी वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, ओवरस्पीडिंग न ...