चंदौली, अगस्त 1 -- चंदौली, संवाददाता। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यातायात पुलिस जिलेभर में अभियान चला रही है। चेकिंग अभियान के क्रम में गुरुवार को यातायात प्रभारी सत्यप्रकाश यादव के नेतृत्व में जिले में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कुल 138 वाहनों का चालान किया। इसमें बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 55, गलत दिशा में ट्रक एवं अन्य वाहन चलाने वाले 22 और नो पार्किंग में खड़ा करने वाले 46 वाहनों सहित अन्य का चालान किया गया। साथ ही आमजन और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यातायात प्रभारी सत्य प्रकाश ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क हादसों में कमी लायी जा सकती है। उन्होंने चेताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दु...