लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ। यातायात माह के तहत चलाए जा रहे अभियान दौरान शुक्रवार को नियमों का उल्लंघन करने पर 2453 वाहनों का चालान किया गया। शहर के विभिन्न चौराहों और तिराहों पर वाहनों की जांच के दौरान यह कार्रवाई की गई। इसमें बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने पर 1107, नो-पार्किंग का उल्लंघन में 172, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट पर 85, बिना बीमा वाहन चलाने पर 19, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 48, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठा कर चलने पर 159 वाहनों का चालान किया गया। इसके अलावा 40 वाहनों को सीज कर संबंधित थाने में खड़ा कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...