चंदौली, सितम्बर 9 -- चंदौली, संवाददाता। सड़क सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए यातायात पुलिस की ओर से जिले में अभियान चलाया जा रहा है। ताकि लोग सुरक्षित तरीके से यात्रा कर सके। इसके लिए वाहन स्वामियों को जागरूक करने के साथ ही यातायात नियमों की अनदेखाी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सोमवार की देर रात तक चले अभियान के दौरान सड़कों पर उल्टी दिशा में चलने, सड़कों पर वाहन पार्किग करने, हेलमेट न लगाने, बाइक पर तीन सवारी बैठाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ऐसे 216 वाहनों का चालान कर 2.62 लाख, छह सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यातायात प्रभारी सत्य प्रकाश यादव ने अपने सहयोगियों के साथ अभियान चलाया। इस दौरान क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें विशेष रूप से स्क...