चंदौली, दिसम्बर 4 -- चंदौली। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिले में विशेष वाहन चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 103 वाहनों का चालान किया। इन वाहन पर लगभग 1.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। वहीं, ब्लैक स्पॉट पर रिफ्लेक्टर एवं चेतावनी बोर्ड लगाए गए। यातायात प्रभारी सत्य प्रकाश यादव के साथ पुलिस टीम की ओर से चलाए जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान में नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। वहीं प्रमुख चौराहों, तिराहों एवं सार्वजनिक मार्गों पर लगातार भ्रमणशील रहकर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के...