गाज़ियाबाद, जून 5 -- गाजियाबाद। यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों में सर्वाधिक हेलमेट का इस्तेमाल न करने वाले शामिल हैं। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 28 दिन के भीतर 37 हजार 328 लोगों के चालान हुए हैं, जिनमें सर्वाधिक 23 हजार 941 चालान बिना हेलमेट के हैं। एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा कमिश्नरेट में आठ मई से विशेष अभियान शुरू किया गया था। अभियान के तहत चार जून तक कुल 37 हजार 348 लोगों के चालान किए गए हैं। इनमें सर्वाधिक 23 हजार 941 चालान बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे लोगों के हैं। इसके अलावा दूसरे नंबर पर चार हजार 759 चालान गलत दिशा में वाहन चलाने वाले लोगों के किए गए हैं। एडीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक यातायात नियमों क...