चंदौली, जून 17 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। सुरक्षित यात्रा और बेहतर आवागमन के लिए यातायात पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चला रही है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यातायात पुलिस ने सोमवार की देर शाम पड़ाव चौराहे पर अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन में आठ वाहनों का चालान कर दिया। साथ ही आटो चालकों, बाइक सवारों और बड़े वाहनो के चालकों से अपील की कि अपनी दिशा में वाहन चलाएं। नियमों का उल्लंघन करने पर हादसे का भय बना रहता है। नियम तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जलीलपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने अपने सहयोगियों के साथ यातायात व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए अभियान चलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...