नोएडा, जुलाई 16 -- नोएडा। जिले में बुधवार को यातायात पुलिस ने जांच अभियान चलाया। इसमें यातायात नियमों के उल्लंघन पर 6600 वाहनों के चालान किए गए। इनमें यातायात पुलिसकर्मियों ने 2684 और आईएसटीएमएस कैमरों से 3916 वाहनों के चालान किए गए। वहीं, 22 वाहनों को सीज किया गया। दूसरी तरफ विशेष अभियान में बिना हेलमेट 2902, नो पार्किंग के कारण 590 और निजी वाहन में सवारी ढोने पर 64 वाहनों के ई चालान किए गए। साथ ही 11 वाहन सीज किए गए हैं। डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने कहा कि वाहनों की जांच के लिए लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसमें नियमों के उल्लंघन पर वाहनों के चालान र सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि वाहनों में काली फिल्म लगी मिलने पर भी सख्ती की जा रही है। इसमें वाहनों चालान के अलावा काली फिल्म को यातायात पुलिसकर्मी हटवा रहे ...