हल्द्वानी, अगस्त 24 -- हल्द्वानी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। रविवार को चलाए गए अभियान के दौरान सड़क किनारे, फुटपाथ और नो पार्किंग जोन में अनाधिकृत रूप से खड़े 141 वाहनों का चालान काटा गया। यातायात निरीक्षक एसएस बिष्ट ने बताया कि सीपीयू के साथ अभियान चलाया गया था। रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से सिंधी चौक व तिकोनिया चौक तक चेकिंग की गई। अनाधिकृत रूप से खड़े 56 वाहनों और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 85 वाहनों समेत कुल 141 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...