शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार शाहजहांपुर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। गुरुवार को जनपद में एक संयुक्त अभियान चलाया गया, जिसमें एक मोटरसाइकिल सहित 10 ई रिक्शा को सीज कर पुलिस लाइन में खड़ा किया गया। वहीं, बिना हेलमेट पेट्रोल लेने वालों सहित कुल 70 चालान किए गए। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नगर देवेंद्र कुमार और क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। इस अभियान को पीटीओ आरिफ खान और प्रभारी यातायात विनय कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। अभियान के दौरान एक मोटर साइकिल पर तीन सवारी बैठाकर बिना ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस के चलने पर मोटरसाइकिल सीज कर दी गई। इसके अलावा बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के चल रहे 10 ई रिक्शा भी ...