विकासनगर, नवम्बर 18 -- कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर परिवहन विभाग ने मंगलवार को चेकिंग अभियान चलाकर नियम के विपरीत वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की। एआरटीओ विकासनगर सुशील कुमार निरंजन ने बताया कि दो वाहनों को सीज करते हुए 19 वाहनों के चालान काटे गए। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर परिवहन विभाग की सख्ती एक बार फिर दिखाई दी। एआरटीओ विकासनगर सुशील कुमार निरंजन के नेतृत्व में मंगलवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान दो वाहनों को गंभीर अनियमितताओं की वजह से मौके पर ही सीज कर दिया गया। बिना फिटनेस, बिना परमिट, ओवरलोडिंग और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...