छपरा, जुलाई 7 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और जाम की समस्या से शहर वासियों को निजात दिलाने को लेकर सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर सोमवार को ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोग दुकानों के बाहर सड़कों पर वाहन लगा रहे हैं। इस वजह से शहर की सभी मार्गों पर जाम लग जा रहा है। दुकानदार भी सड़क के किनारे दुकान लगा रहे हैं। वैसे दुकानदारों को नोटिस भी यातायात पुलिस दे रही है। भगवान बाजार स्टेशन रोड से लेकर श्री नंदन पथ, पंकज सिनेमा रोड, सलेमपुर रोड, नगर पालिका चौक हर जगह सड़क के किनारे दुकान और बाइक लगाए जाने से लोग परेशान हैं। इसी को देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है। वाहनों व यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले 13 वाहनों क्र...