छपरा, फरवरी 13 -- सीनियर एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस चला रही शहरी क्षेत्र में विशेष अभियान सड़कों पर चार पहिया और दो पहिया वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ कट रहा है चालान फोटो 1 शहर में क्रेन से चार पहिया वाहन को उठाकर यातायात थाने ले जाती यातायात पुलिस पेज चार की लीड के साथ छपरा, हमारे संवाददाता। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और जाम की समस्या से शहर वासियों को निजात दिलाने को लेकर सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर गुरुवार से ट्रैफिक डीएसपी बसंती टुडू के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। निजी वाहनों पर नेम प्लेट और बोर्ड लगाना गैरकानूनी है, यह बताया जा रहा है। पुलिस वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है । मालूम हो कि वैसे शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोग दुकानों के बाहर सड़कों पर वाहन लगा रहे हैं...