हरदोई, नवम्बर 25 -- हरदोई। यातायात माह के दौरान जहां पुलिस द्वारा लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की गई है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि यातायात माह में लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। चार लोगों को हेलमेट वितरित किए गए तथा 134 वाहनों पर रिफ्लेक्टर व फॉग लाइट लगवाई गईं। 19 कार्यशालाओं के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई के तहत बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाने पर 546, सीट बेल्ट न लगाने पर 18 वाहनों का चालान किया गया। नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 54 वाहनों पर गाज गरी। वहीं तीन सवारी बिठाकर वाहन चलाने पर 59, ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी कमियां मिलने पर 7...